विद्या मंदिर के खाते से 50.80 लाख उड़ाने वाली महिला गिरफ्तार
बस्ती: सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के खाते से 50.80 लाख रुपये उड़ाने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड महिला निकली। रायबरेली की रहने वाली शातिर जालसाज दीप्ती उर्फ भारती को बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की गिरफ्तारी रायबरेली जिले के पखरौली गांव में उसके घर…