देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 7466 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7466 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मौत का आंकड़ा 4700 के पार चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार(29 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,65,799 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मौत का आकड़ा 4706 तक जा पहुंचा है।