गोंडा: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्ट में पाच कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जिन्हें लेवल वन हास्पिटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है।
गुरुवार की शाम आई कोरोना की जाच रिपोर्ट में अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के मरीज निकलकर आए हैं। 100 सैंपल की आई रिपोर्ट में कटरा, मुजेहना, रुपईडीह व झझरी के एक- एक मरीज हैं। एक मरीज बस्ती का है, जिसे गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था, उसमें लक्षण मिलने के बाद उसको क्वारंटाइन किया गया था। इसकी भी सैंपलिंग कराकर जाच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट में वह संक्रमित मिला। साथ ही चार अन्य मुंबई व सूरत से आए हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़रीकृपाल में भर्ती किया जा रहा है।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है, जिसमें से 27 एक्टिव है। 33 स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डा. मधु गैरोला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले पाच को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।