निर्देशों का उल्लंघन करने पर 54 के खिलाफ कार्रवाई

 बस्ती: कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जारी गाइड लाइन व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जिले में 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने चिताहरण व अभिषेक कुमार निवासीगण भुड़ली थाना मुंडरेवा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।


हर्रैया पुलिस ने राजेश चौहान, पिटू वर्मा, गोलू, गुड्डू शर्मा, चंदन मिश्रा, राकेश, जय प्रकाश केसरवानी, ऋषि गुप्ता, पैकोलिया पुलिस ने हरिश्चंद्र, मुकेश जायसवाल, कृष्ण चंद्र जायसवाल, सुभाष, शाहिद, सियाराम, राकेश के विरुद्ध, गौर पुलिस ने रामबहोर, शिवनरायन, रामसुरेश, नन्हे सिंह, सुरेश, पीताम्बर, मिथुन, ओमप्रकाश यादव, सुनील यादव, वीरेंद्र, नगर पुलिस ने रवि प्रकाश, हरीश प्रसाद, सोनू विश्वकर्मा, रामसागर, सुभाष, राजन प्रसाद, बब्लू सिंह, सुनील कुमार, राजू सोनी, जितेंद्र निवासी कटया, श्यामसुंदर, संतोष गुप्ता, दशरथ प्रसाद, राहुल जायसवाल, अब्दुल वाहिद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कप्तानगंज पुलिस ने रामआशीष, रामतेज व सोनहा पुलिस ने गंगासागर, अमन कुमार गुप्ता, सोनू, वीरेंद्र, सोनू पुत्र ओम प्रकाश, सनोज कुमार, राजकुमार, पिटू, सुंदर गुप्ता व अजय कुमार पर कार्रवाई की है।